गुना : मध्यप्रदेश के गुना से आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने पति के राजश्री खाने की लत से परेशान होकर सुसाइड कर ली। इतना ही नहीं इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले पत्नी ने पति को वार्निंग भी दी थी। लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी। वही जब थोड़ी देर के बाद पति घर पहुंचा तो पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। घबराए पति ने उसे आनन फानन में फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए अस्पातल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोन थाना क्षेत्र के कस्बा मढ़ी मनोहर पुरा गांव की घटना
यह पूरी घटना आरोन थाना क्षेत्र के कस्बा मढ़ी मनोहर पुरा गांव की है। जहां पति बंटी नायक के गुटका खाने से परेशान होकर पत्नी रचना बाई ने आत्महत्या कर ली। दोनों की शादी हाल ही में 8 महीने पहले हुई थी। वैसे तो दोनों के बीच सबकुछ था। लेकिन पत्नी पति के राजश्री खाने से परेशान थी। जिस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
कल दोपहर 2:30 बजे की घटना
इधर, घटना की जानकारी देते हुए बंटी के बड़े भाई सुरेश नायक ने बताया कि कल दोपहर 2:30 बजे के आसपास नवविवाहिता से बंटी ने कहा कि वह दुकान पर गुटका लेने जा रहा है। उसकी पत्नी ने मना किया। बंटी बोला कि जल्द ही लेकर आ जाएगा। इस पर रचना ने कहा कि तुम गुटखा लेने गए तो वापस आकर मुझे नहीं पाओगे। इसके बाद भी वह गुटखा लेने चला गया। कुछ ही समय में जब वापस आया, तो रचना फंदे पर लटकी हुई थी। कच्चे घर की म्यांर पर उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। तुरंत ही बंटी ने अपनी मां और भाभी को आवाज लगाई। सभी ने मिलकर उसे नीचे उतारा लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच पाई।