Gwalior News : हरिभूमि और आईएनएच समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पूज्य पिताश्री पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी की श्रद्धांजलि सभा आज शनिवार को ग्वालियर के चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑडिटोरियम में भजन संध्या के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में परिवार, समाज और राजनीतिक जगत के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. हिमांशु द्विवेदी, उनकी माताजी श्रीमती रमा द्विवेदी, तथा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। भजन संध्या के दौरान उपस्थित लोगों ने पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में कई राज्यों से महत्वपूर्ण राजनीतिक हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। इनमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, मंत्री गुरु खुशबंत साहेब, हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल, भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, भाजपा मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
आपको बता दें कि 25 नवंबर को ग्वालियर में पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी के निधन के बाद, बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला समेत कई मंत्री और विधायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
भजन संध्या में उमड़ा भावनाओं का सागर
श्रद्धांजलि सभा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या ने माहौल को भावुक कर दिया। सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी।