रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सोमवार रात हुए एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग पेटलावद से शादी समारोह में शामिल होकर रतलाम लौट रहे थे. इस दौरान रानीसिंह–झाबुआ मार्ग पर उंडवा–पलाश के बीच घाटी पर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसके चलते 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों युवक
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात टाइल्स से लदा एक ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक रिवर्स हो गया, जिसकी चपेट में पीछे से आ रही पिकअप वाहन आ गई. जिसके बाद ट्रक और पिकअप दोनों ही सड़क किनारे खाई में जा गिरे. इस हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसमें सवार चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
इधर, बिलपांक थाना पुलिस ने मृतकों की पहचान रियाज (48) पिता शब्बीर अहमद, निवासी हाट रोड रतलाम, जफर (52) पिता अब्दुल शकूर, निवासी घास बाजार रतलाम और अब्दुल हमीद (50) पिता फाज मोहम्मद निवासी झाबुआ के रूप में की है। जिनके शवों को क्रेन और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।