इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां छात्रावास की वॉर्डन पर घिनौनी करतूत करने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया गया है कि महिला वॉर्डन हॉस्टल के अंदर मर्दों को बुलाती है। वे लोग शराब पीकर छात्रावास की लड़किओं केसाथ अभद्र व्यवहार करते है। यह भी बात सामने आई है कि लड़किओं को जबरदस्ती उन मर्दों के साथ बाहर भी भेजा दिया जाता था। आरोप के बाद वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला इंदौर जिले के चोरल छात्रावास का बताया जा रहा है। जहां छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सचाई जानने के लिए जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। हॉस्टल की जांच पड़ताल करने के बाद पता चला की छात्राओं का आरोप सही है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से वॉर्डन शिल्पा गोंड को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही आरोपी शिला गोंड के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।
मिडिया से बातचीत के दौरान विजय शाह ने बताया कि, 'मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मामले को गंभीर से ले रहे है। इसको लेकर आठ मंत्री की कमेटी बनाई गई है। इसके अंतर्गत जिले के एसटी-एस सी, ओवीसी और आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की जांच करके 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौपेगी।'