Fatima Sana Shaikh: भारत के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया है। दरअसल भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने 7 मई को 9 आतंकी ठिकाने एक ही झटके में जमींदोज कर दिया है। इस हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच दोबारा तनाव बढ़ गया है, और 14वीं बार PAK सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आधी रात को गोलीबारी की है। इस घटना ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है। वहीं इन घटनाओं पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और आम जनता भी आक्रोशित में आ गए हैं। और इस भयावह घटना पर अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर किया है।
सना शेख की भावुक स्टोरी:
इन भावुक स्टोरी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फातिमा सना शेख ने शेयर कर लिखा कि, पाकिस्तान की गोलाबारी में पुंछ और उसके आस-पास के इलाकों में एक सैनिक समेत चार बच्चों और 15 लोगों की मौत हो गई है। "LOC के पास रहने वाले लोगों के बारे में सोच रही हूं। कि एक गुरुद्वारा, घर निशाना बना है और अपनी जान बचाने के लिए परिवार भाग रहे हैं। मासूमों को निशाना बनाने ज्यादा कायरतापूर्ण और कुछ नहीं है, जिन लोगों को हमने खोया है, और इस भयावह स्थिति का सामना कर रहे सीमा पर डटे हमारे सैनिकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।"
इन फिल्मों में किया काम:
फातिमा सना शेख मूवी की बात करें तो आखिरी बार सान्या मल्होत्रा और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सैम बहादुर' में नज़र आई थीं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रोल प्ले किया था। वहीं अभिनेत्री के आगामी फिल्में की बात करें तो 'उल जलूल इश्क' 'मेट्रो... इन दिनों', 'आप जैसा कोई' में नजर आएंगी।
पुंछ गोलीबारी में 57 लोग घायल:
बता दें कि 7 मई की रात को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ, कुपवाड़ा, बारामूला और राजौरी जिलों में अचानक हुई भारी गोलीबारी की है जिसमें कई परिवारों को उजाड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी के दौरान लगभग 12 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है और 57 से ज्यादा लोग इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं। वहीं यहां के स्थानीय निवासियों की माने तो साल 1971 के युद्ध के बाद ऐसी घटना पहली बार हुई है।