T20I Record: क्रिकेट इतिहास में मंगलवार का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक पुरुषों और महिलाओं दोनों के क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था। यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है इंडोनेशिया के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने, जिन्होंने कंबोडिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में इतिहास रच दिया। यह मैच बाली में खेला गया।
पहला ओवर, पांच विकेट और हैट्रिक:
168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंबोडिया की टीम 15 ओवर के बाद 106/5 के स्कोर पर थी और मुकाबले में अभी बनी हुई थी। ऐसे नाजुक समय पर कप्तान ने गेंद सौंपी गेडे प्रियंदाना को और यही फैसला मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। यह प्रियंदाना का पहला ही ओवर था, जिसमें उन्होंने पहली गेंद पर शाह अबरार हुसैन, दूसरी गेंद पर निर्मलजीत सिंह और तीसरी गेंद पर चंथोएन रथानक को आउट कर हैट्रिक पूरी की चौथी गेंद डॉट रही, लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर मोंगडारा सॉक व छठी गेंद पर पेल वेन्नाक पवेलियन लौट गए, इस तरह प्रियंदाना ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
गेडे प्रियंदाना ने रचा नया इतिहास:
इस ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सका, वो भी वाइड के जरिए। इसके बाद मैच वहीं खत्म हो गया। T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसाअंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में, जहां हर गेंद और हर विकेट का पूरा डेटा मौजूद है, यह पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में पांच बल्लेबाजों को आउट किया हो। इससे पहले T20I में एक ओवर में चार विकेट गिरने की 14 घटनाएं दर्ज थीं, सबसे मशहूर कारनामा लसिथ मलिंगा का था, जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लिए थे। लेकिन गेडे प्रियंदाना ने इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।
घरेलू क्रिकेट में हो चुका है ऐसा कारनामा:
हालांकि पुरुषों के T20 क्रिकेट में इससे पहले दो बार एक ओवर में पांच विकेट गिर चुके हैं, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं थे, अल-अमीन हुसैन (बांग्लादेश) – विक्ट्री डे T20 कप 2013-14 अभिमन्यु मिथुन (भारत) – सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सेमीफाइनल 2019-20 इंटरनेशनल लेवल पर यह उपलब्धि अब तक अछूती थी, जिसे प्रियंदाना ने संभव कर दिखाया।
बल्लेबाजी में भी दिया योगदान:
गेडे प्रियंदाना ने सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 11 गेंदों में 6 रन बनाए। वहीं इंडोनेशिया की बल्लेबाजी के हीरो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज धर्मा केसुमा, जिन्होंने 68 गेंदों में नाबाद 110 रन, 8 चौके और 6 छक्के लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज नाम:
एक ओवर में 5 विकेट और है ट्रिक यह कारनामा न सिर्फ इंडोनेशिया क्रिकेट के लिए, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन गया है। गेडे प्रियंदाना का नाम अब T20 क्रिकेट के सबसे अनोखे रिकॉर्ड्स में शुमार हो गया है।