Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुरूवार का ट्रेडिंग सत्र बेहद निराशाजनक रहा. सुबह बाजार धमाकेदार तेजी के साथ खुला था, लेकिन दिन भर आते-आते मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट आ गई। सेंसेक्स अपने ऊँचे स्तर से 650 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, और निफ्टी भी लगभग 200 अंकों की गिरावट के साथ दिन के नीचे बंद हुआ।
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, और एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स गिरे, जबकि ऑयल एंड गैस, ऑटो, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, मेटल्स, और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स भी गिरे। मिड कैप स्टॉक्स में तेजी दर्शाई गई, जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स में गिरावट दिखाई दी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, और 20 शेयर गिरे। निफ्टी के 50 शेयरों में 17 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए, और 33 शेयर गिरे।
आज के ट्रेड में मुनाफावसूली के चलते निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटलाईजेशन क्लोज होते समय पिछले ट्रेडिंग सत्र की तुलना में कुछ कम हुई। इससे निवेशकों को लगभग 32,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ट्रेडिंग सत्र में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, और भारती एयरटेल तेजी के साथ बंद हुए, जबकि रिलायंस, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यु स्टील, लार्सन, एचसीएल टेक तथा अन्य कई स्टॉक्स गिरे।
Read More:2024 चुनाव में गठबंधन से दूर रहने का मायावती ने किया एलान, बसपा सुप्रीमो ने खुद बताई वजह