खंडवा। अमावस्याओं को अपने पुरखों को मनाने या किसी भी प्रकार के तांत्रिक क्रियाकलापों के लिए खास माना जाता है। अब बात अगर सोमवती अमावस्या की हो तो ये अमावस्या और भी अधिक महत्व रखती है। इस दिन काफी बड़ी मात्रा में लोग कई प्रकार की पूजा कराया करते हैं। वहीं कई लोग इस दिन तांत्रिक क्रिया भी किया करते हैं। इसके लिए ओंकारेश्वर में भक्तों, स्नान करने वालों की खासी भीड़ लगी रहती है। आज अमावस्या के एक दिन पहले से ही यहां लोगों ने आने शुरू कर दिया है। काफी लोग यहां रात से ही कई प्रकार की पूजा कराना शुरू कर चुके हैं।
भक्तों ने की ओमकार पर्वत की परिक्रमा
सोमवती अमावस्या पर ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यहां नर्मदा में स्नान और ओमकार पर्वत पर परिक्रमा करने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होने लगा है। काफी बड़ी संख्या में लोग यहां आने लगे हैं। कई लोग तो रात में ही आ चुके हैं, जिनके द्वारा तांत्रिक विधियां भी कराई गई हैं। अभी बताया जा रहा है कि सबसे अधिक भीड़ नागर घाट और ॐकार पर्वत पर स्थित नर्मदा-कावेरी संगम घाट पर लगी हुई है। आपको बता दें अमावस्या सोमवार को होने तथा आज पोला होने से नर्मदा स्नान का महत्त्व बढ़ गया है। रविवार को को अवकाश होने के कारण भी काफी लोग यहां आए, वहीं आज काफी अधिक लोगों ने इस तीर्थ आकर स्नान किया है। पिछले दो दिनों से तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। कई लोगों ने परिक्रमा भी शुरू कर दी है। ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।