रायपुर। Shri Ram temple: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर की साफ-सफाई की. इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा, मुख्यमंत्री साय, सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, टंक राम वर्मा और रामविचार नेताम समेत अन्य नेता भी हाथों में झाड़ू-पोंछा लेकर सफाई करते दिखे.
Shri Ram temple: गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मंदिरों और धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई करने का आग्रह किया है.
Shri Ram temple: पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और कहा कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से मंदिरों, तीर्थस्थलों और मठों की साफ-सफाई करने का आग्रह किया है. हमने आज रायपुर राम मंदिर की सफाई की। 22 जनवरी को बड़ा जश्न मनाया जाएगा और अभियान हमेशा की तरह चलता रहेगा.
Shri Ram temple: छत्तीसगढ़ में भी 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव' को धूमधाम से मनाने की व्यापक योजना चल रही है। आम जनता, मानस मंडलों, स्थानीय शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों, धार्मिक ट्रस्टों और मंदिर समितियों की भागीदारी से पूरे छत्तीसगढ़ में भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।