रायपुर। भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अंबिकापुर पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और पीएम जनमन के हितग्राहियों को नवीन आवासों की चाबियां सौंपी। साथ ही, नवीन आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में मंत्री चौहान प्रदेश के नवनिर्मित 51,000 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाए, साथ ही सरगुजा संभाग में निर्मित प्रधानमंत्री जनमन योजना की सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इसके अलावा,उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व सहायता समूह की दीदियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित सरगुजा क्षेत्र के सभी विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना अब पूरा हो गया है। आने वाले समय में नए पीएम आवास के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छग का सौभाग्य है कि ऐसे सौम्य मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल एक पाप किए थे,पीएम आवास योजना केंद्र भेजता था,, मग़र तत्कालीन सीएम उसे रोक देते थे,,इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता की हाय लगी और कहा चले गए यह सबको पता है। हम सिर्फ घोषणा नही करते उसे पूरा करते है,,मामा आज प्रधानमंत्री के आर्शीवाद से वादा निभाने आया है।
केंद्रीय मंत्री अपने भाषण के दौरान स्वीकृति पद की कॉपी सीएम को सौपी। वही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं एक एलान करके जा रहा हू कि सर्वे सूची में जिनका नाम छूटा है उसका भी नाम शामिल किया जाएगा। जिनके कच्चे मकान है वो पक्के बानाये जाएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है।