Lanzhou Emergency Landing News: थाईलैंड से उड़ान भरने वाला अजूर एयर (Azur Air) का एक रूसी यात्री विमान चीन के आसमान में तकनीकी संकट का शिकार हो गया। बोइंग 757 विमान में सवार 238 यात्रियों की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब उड़ान के दौरान पायलट को डिस्ट्रेस सिग्नल (आपात संकेत) भेजना पड़ा। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट नंबर ZF-2998 ने थाईलैंड से उड़ान भरी थी और लगभग चार घंटे की उड़ान के बाद चीन के ऊपर अचानक तकनीकी समस्या सामने आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत आपातकालीन सिग्नल जारी किया और विमान को चीन के लान्झू (Lanzhou) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी:
रूसी और चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक, विमान फिलहाल लान्झू एयरपोर्ट पर अनशेड्यूल्ड इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी कर रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे को खाली करा लिया है और फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम व आपात सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
एयरलाइन का बयान:
अजूर एयर की प्रेस सेवा ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। हालांकि, डिस्ट्रेस सिग्नल भेजने की सटीक वजह विमान के सुरक्षित उतरने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
संवेदनशील मामला:
बोइंग 757 जैसे बड़े विमान में सैकड़ों यात्रियों की मौजूदगी के चलते यह घटना बेहद संवेदनशील मानी जा रही है। फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।