राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में आयोजित कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनका उद्देश्य समाज, संगठन और युवाओं के बीच संवाद को मजबूत करना है।
31 दिसंबर को अभनपुर में हिंदू सम्मेलन को करेंगे संबोधित:
अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 31 दिसंबर को मोहन भागवत रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक स्थित सोनपरी गांव में मौजूद असंग देव कबीर आश्रम में आयोजित हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में वे सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर विचार साझा करेंगे।
सद्भाव बैठक और युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में भी होंगे शामिल:
RSS प्रमुख अपने प्रवास के दौरान केवल सम्मेलन तक सीमित नहीं रहेंगे। वे
सद्भाव बैठक, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और युवाओं से संवाद कार्यक्रम जैसे आयोजनों में भी भाग लेंगे। इन बैठकों में संगठन की विचारधारा, सामाजिक दायित्व और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
समाज, संगठन और युवाओं की भूमिका पर रहेगा फोकस:
इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ना, संगठनात्मक मजबूती और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। RSS की ओर से बताया गया है कि युवाओं के साथ संवाद में समकालीन चुनौतियों और समाधान पर भी चर्चा होगी।
नवंबर से चल रहा है गृह संपर्क अभियान:
गौरतलब है कि RSS द्वारा नवंबर माह से गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वयंसेवक घर-घर जाकर समाज से संवाद कर रहे हैं। मोहन भागवत का यह दौरा उसी अभियान को और गति देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।