भोपाल। शासकीय सेवाओं (Government Service) में कार्यरत कर्मचारियों (Employees) की रिटायरमेंट (Retirement) उम्र सीमा (Age Limit) नहीं बढ़ाने के सरकार (Government) के इस प्रस्ताव का युवा कांग्रेसी नेता स्वागत किया है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह हमारी और प्रदेश के युवाओं की संयुक्त जीत है।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि यह प्रदेश के युवाओं के लिए यह बड़ी जीत है, मैंने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को चेताया था कि सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का विचार पूर्णतः युवाओं के भविष्य को अंधकार में झोंकने जैसा है।
संवेदनशील निर्णय
भूरिया ने कहा कि सरकार इसका विचार छोड़ दे अन्यथा सड़क से सदन तक विरोध कर सामना करने तैयार रहे । 13 फरवरी के आंदोलन में यह भी हमारी मांग थी कि सरकार इस प्रस्तव को खारिज़ करे।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्तव को खारिज़ कर एक संवेदनशील निर्णय लिया है जिसका हम स्वागत करते हैं। यह हमारी और प्रदेश के युवाओं की संयुक्त जीत है। जानकारी मिल रही है कि अब प्रदेश के कर्मचारी 62 साल में ही रिटायर होंगे। अभी तक प्राध्यापक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं अन्य सेवाओं में सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 साल है, जिसे देखते हुए सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने की तैयारी थी