यश शर्मा, रतलाम : जिले के चिकलाना गांव में दो दिन पहले पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री से जुड़े मामले में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस अवैध नेटवर्क की गहराई उजागर हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।
सस्पेंड SI का आईडी कार्ड और वर्दी बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस मकान में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स तैयार की जा रही थी, वहां से दो साल पहले सस्पेंड किए गए सब-इंस्पेक्टर रऊफ खान का पुलिस आईडी कार्ड और दो स्टार लगी वर्दी बरामद की गई है। रऊफ खान पर पहले भी तस्करों से सांठगांठ के गंभीर आरोप लग चुके हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच पहले से ही जारी है। अब ड्रग्स फैक्ट्री से उनका आईडी कार्ड और वर्दी मिलना मामले को और संदिग्ध बना रहा है।
300 जमीनों के दस्तावेज भी जब्त
इतना ही नहीं, मुख्य आरोपी दिलावर खान के बेटे का सेना से संबंधित आईडी कार्ड और वर्दी भी पुलिस को मिली है, जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि 300 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्रियां और अनुबंध पत्र बरामद हुए हैं, जिससे अवैध संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मारा था छापा
पुलिस ने 16 जनवरी की आधी रात को एमडी ड्रग्स बनाने वाली इस फैक्ट्री पर छापा मारा था। यह फैक्ट्री मुख्य आरोपी दिलावर खान के घर में संचालित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान गुजरात का फरार मोस्ट वांटेड आरोपी याकूब भी गिरफ्तार किया गया है।
अबतक 16 आरोपी गिरफ्तार
अब तक इस मामले में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को जावरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 10 पुरुष आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पांच महिला आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए गए हैं।
ये माल बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 किलो 930 ग्राम एमडी ड्रग्स, 12 बोर की दो बंदूकें, 91 जिंदा कारतूस, दो मोर और चंदन की लकड़ियां भी जब्त की हैं। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।