Rajiv Yuva Mitan Club yojana : रायपुर। सत्ता में काबिज होते ही भाजपा ने स्पष्ट कर दिया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार योजनाओं की समीक्षा कर जो योजना अच्छी है उसे जारी राखी जाएगी। इसके साथ ही जो जनहितैषी नहीं होगी उसे बंद कर दी जाएगी। साय सरकार ने कांग्रेस सरकार की एक और योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना को भी बंद कर दिया गे है। इस बार सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इस योजना के संबध में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी है । इस पर उन्होंने कहा की अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ये योजना लागू की गई थी। जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे कोई लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया है। हमारी सरकार नई युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलता था लाभ :
Rajiv Yuva Mitan Club yojana : आपको बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू किया था. इस योजना के अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब को 25 हजार रुपए प्रदाय किया जा रहा था. यह राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति के द्वारा अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुविभागीय अधिकारी को राजस्व तथा नगर निगम के आयुक्त के चालू खाते में ट्रांसफर किया जाता था. सरकार ने इस योजना के उद्देश्य में राज्य के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकसित करने, शिक्षा को बढ़ावा देना, खेल,स्वावलंबन को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना जैसी बातों को इसमें शामिल किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस योजना का एकमेव उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आर्थिक मदद प्रदान करना था.