रायपुर : झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस हादसे से हावड़ा मुंबई रूट पर परिचालन प्रभावित हो गई है, इसके साथ ही साऊथ बिहार एक्सप्रेस अब डायवर्ट रूट पर चलेगी. ऐसे में यात्री की सुविधा के लिए स्टेशन में एक हेल्प डेस्क खोला गया है. बतादें इस दौरान कई ट्रेनों को दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर में रोका गया है. अब तक की मिली जनकारी के मुताबिक इस इस हादसे में 3 लोगों में अपनी जान गवा दी है. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन :
ऐसे में ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.सूत्रों के मुताबिक लगभग 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.जिसमें से B4 समेत तीन डिब्बे क्षतिग्रसत् हो गई है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई हैं. यात्रियों की सुविधा हेतु रायपुर रेल मंडल में निम्नलिखित हेल्पलाइन जारी की गई है.
