Punjab National Bank LBO Recruitment: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए है। भर्ती प्रक्रिया 23 नवंबर 2025 तक जारी रहेंगी। उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे ऑफिशियल वेबसाइट https://pnb.bank.in/पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो गई है। यह भर्ती महाराष्ट्र के 135 पदों, पश्चिम बंगाल में 90, असम में 86, कर्नाटक में 85, तो वही गुजरात में 95 और तमिलनाडु में 85 पदों पर की जाएगी।
जानें कितने पद किसके लिए रिजर्व
रिक्त पदों की संख्या कुल 750 है। जिसमें से एससी के लिए 105, एसटी के लिए 49, ओबीसी के लिए 194, ईडब्ल्यूएस के लिए 67 और जनरल के लिए 336 पद खाली हैं। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 23 पद रिजर्व किए गए हैं।
कौन भर सकता है फॉर्म?
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है। सरकारी नियमों के तहत एससी/ एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटेन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 48,480 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। साथ ही डीए (DA), एचआरए (HRA), मेडिकल और अन्य भत्ते भी दिए जायेंगे।
आवेदन शुल्क
- एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी : 59 रुपए
- अन्य : 1180 रुपए