Prabal Pratap and Kawasi Lakhma : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित गुढ़ियारी इलाके में बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अभी श्री हनुमंत कथा चल रही है. जिसका आज आखिरी दिन है. इस कथा में आज धीरेंद्र शास्त्री एक हजार लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराएंगे. आपको बता दें कि इस घर वापसी कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बीजेपी पार्टी के नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हैं. वहीं प्रबल प्रताप ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर तंज कसते हुए कहा है कि, आप में थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है. तो राजनीति से इस्तीफा दें.
बीजेपी नेता प्रबल प्रताप का बयान :
Prabal Pratap and Kawasi Lakhma : एक हजार लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी के सन्दर्भ में प्रबल प्रताप सिंह ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लेकर कहा कि,देखो कैसे राष्ट्र निर्माण का काम होता है.बागेश्वर सरकार सनातन के फायर ब्रांड एंबेसडर हैं .जो आपके कार्यकाल में सनातन संस्कृति से भटकाए गए लोग थे. आज एक हजार लोगों की घर वापसी करा रहा हूं. खुले तौर पर मैं आपको चुनौती देता हूं. थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो राजनीति से इस्तीफा दें.