धार। प्रदेश में लगातार अवैध हथियारों के मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें देखते हुए पुलिस भी काफी एक्टिव दिखाई दे रही है। पुलिस ने आज ऐसे ही आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 लाख 57 हजार रुपए की कीमत के कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं। मामले में संलिप्त आरोपियों पर कई प्रकरण पहले से ही दर्ज भी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक धार पुलिस को एसटीएफ से एक अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोरपियों के पास से 4 लाख 57 हजार रुपये कीमत के 8 देश पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। ये सारे हथियार अवैध हथियार निर्माण फेक्ट्री सिंघाना से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें ग्राम कोदरिया जिला इंदौर निवासी पूनमचंद प्रेमनारायण लोधी के खिलाफ विभिन्न गंभीर अपराधों में कुल 15 प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही दूसरे आरोपी हथियार निर्माता निवासी लालबाग जिला धार के सुरजीत नानूराम भाटिया सिकलीगर पर भी तीन प्रकरण पगृहले से दर्ज बताए जा रहे हैं।