Delhi | आज से देश की संसद भवन बदल जायेगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे और कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी। इससे पहले आयोजित कार्यक्रम अनुसार सुबह पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद पुरानी संसद पहुंचे और ग्रुप फोटो खिंचवाई।
ये फोटो ग्राफी तीन हिस्से में हुई जिसमें पहले राज्यसभा ने ग्रुप फोटो खिचवाई फिर लोकसभा के सदस्यों का फ्तोग्रफी हुआ इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा के सभी पक्ष विपक्ष के लोगों का ग्रुप फोटो खिंचा गया.