Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति की शादी की रस्में आज स शुरू होने जा रही है। परिणीति चोपड़ा की आज चूड़ा सेरेमनी थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं हुई हैं। पर उन्होंने परिणीति के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। और वो शादी में शामिल होने के लिए जल्द ही उदयपुर आने वाली हैं।
.jpg)
परिणीति की वेडिंग ड्रेस:
वहीं आज रात को परिणीति राघव के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाने वाली हैं। इस फंक्शन में खूब मस्ती होने वाली है। शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ पेस्टल लहंगे पहनेंगी। परिणीति और मनीष लंबे समय से दोस्त हैं।मनीष को परी के स्टाइल के बारे में अच्छे से पता है और वह अपनी शादी पर क्या पहनना चाहती हैं। साथ ही परिणीति का शुरू से क्लियर था कि वह मनीष मल्होत्रा की ब्राइड बनेंगी।
हाईटेक सिक्योरिटी:
परिणीति-राघव की शादी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. लेक के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. यहां जेटी पर भी स्पेशल सिक्योरिटी फ़ोर्स की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं, शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम हैं. शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह प्रॉपर्टी में ही रहेगा.