रायपुर। Pandit Dhirendra Shastri in raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धी रेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा चल रही है। श्री हनुमंत कथा का आज अंतिम दिन है। कथा के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री आज एक हजार लोगों को वापस हिंदू धर्म में परिवर्तित करेंगे। इस घर वापसी कार्यक्रम के प्रभारी बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हैं। पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर तंज कसते हुए प्रबल प्रताप ने सुझाव दिया कि आप में थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो राजनीति से इस्तीफा दें।
घर वापसी और कन्याओं की विवाह:
Pandit Dhirendra Shastri in raipur: शहर के गुढ़ियारी मोहल्ले में 23 से 27 जनवरी तक बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आज अंतिम दिन है। इसमें आज धर्मांतरित लोगों की घर वापसी भी होगी। हिंदू धर्म में वापसी करने वालों में 251 परिवार के लगभग 1 हजार धर्मांतरित लोग हैं।वहीं कार्यक्रम में 21 निर्धन कन्याओं की शादी कराई जाएगी।