Panchayat Season 4: बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन आज रिलीज हो गया है एक हफ्ते पहले पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया था। ये सीरीज द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई है। जिसमें एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार तैयार हैं, बताया जा रहा है कि ये वेब सीरिज 24 जून 2025 को रात 12 बजे एमजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ।
चौथा सीजन हुई स्ट्रीम:
जिसे तय किए गए तारीख से एक हफ्ते पहले ही स्ट्रीम की गई है। इस ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, क्रांति देवी की टीम और बनाम मंजू देवी की टीम के बीच का मुकाबला शुरू हो गया है। 'वहीं चुनाव की जंग अब फुलेरा में छिड़ गई है। ऐसे में अब देखा ये होगा कि इसे क्रांति देवी या, मंजू देवी कौन जीतेगा' इसके आगे कहा कि, प्राइम वीडियो पर 24 जून 2025 इसका आधिकारिक रिलीज डेट है। आपको बता दें कि इसके पहले वाले तीन सीजनों को शानदार सफलता मिली है जिसके बाद इसका चौथा सीजन भी आज स्ट्रीम हो गया है।
फैन्स को था बेसब्ररी से इंतजार:
ओटीटी पर ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज पंचायत 4 का अब का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब उनका इंतेजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि Panchayat 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इस सीरीज का फर्स्ट लुक आते ही जब से इस सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आया था, दर्शक इसके सीरीज का रिलीज होने का काफी बेसब्ररी से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसके रिलीज होते ही एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ये सीरीज ऑन लाइन लिक हो गई है।
ऑनलाइन लीक हुई सीरीज:
ऐसे में पंचायत के मेकर्स के लिए ये बड़ी शॉकिंग खबर है। कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के रिलीज होते ही यह सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है, बता दें किये पायरेसी साइट पर एचडी से 240 पी तक कई रिज़ॉल्यूशन में लीक हुई है। यह सीरीज फ्री में प्राइवेसी साइट तमिल रॉकर्स पर डाउनलोड की जा रही है। इसके अलावा लोग पंचायत 4 एचडी डाउनलोड, पंचायत 4 फ्री डाउनलोड और पंचायत 4 तमिल रॉकर्स सर्च करके इसको फ्री में डाउनलोड करके देख रहे हैं। वहीं फिल्म का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा कि, उसके पास सीरीज के 1080पी 720 पी और 880 पी क्वालिटी वाले फ्री डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध है।