Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें पाकिस्तान को भारत ने एक और बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल सिंधु जल समझौता को रद्द करने के बाद रविवार को भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम से पाकिस्तान जाने वाला पानी पर रोक लगा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में स्थित किशनगंगा डैम से पानी रोकने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा सरकार ने रामबन जिले पर स्थित बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से भी चिनाब नदी के पानी रोक दिया है। बता दें कि पाकिस्तान को मिलने वाले पानी की मात्रा को इसी डैम से ही कंट्रोल किए जाते हैं। अब ऐसी ही कार्रवाई की योजना किशनगंगा डैम पर भी की गई है, जिसे झेलम नदी की सहायक नीलम नदी पर बनाया गया है।
सिंधु जल समझौता किया रद्द :
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की हत्या के चलते ही 1960 के सिंधु जल समझौते को भारत ने निलंबित किया था। यह समझौता विश्व बैंक की मध्यस्थता से पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बीच किया गया था। हालांकि इससे पहले भारत-पाक के बीच हुए तीन युद्धों के बाद भी इस समझौते को कायम रखा गया था।
विश्व बैंक से मध्यस्थता की मांग:
बताया जा रहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि यहां पर सिंधु नदी पेयजल आपूर्ति और प्रणाली देश की कृषि का प्रमुख स्रोत है। यहीकारण है कि इन दोनों देशों के बीच लंबे समय से बगलिहार डैम विवाद का विषय बना हुआ है। वहीं इस परियोजना को लेकर पहले भी पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक से मध्यस्थता की मांग की गई है।