रायपुर। OP Choudhary Statement: लोकसभा चुनाव के लिए काउंट डाउन शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होना है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है. और फिर 4 जून को रिजल्ट आ जाएंगे। जिसके लिए सभी पार्टियाँ जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट पर जीत के दावे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस 1 भी सीट नहीं जीत पायेगी। इसके लिए मैं भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से शर्त लगाने के लिए तैयार हूं। छत्तीसगढ़ में रिमोट कंट्रोल की नहीं विष्णुदेव साय की सरकार है।