मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में पाइपलाइन डालने के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। बता दें कि हादसा चंबल नदी से ग्वालियर शहर के लिए पानी पहुंचाने वाले चंबल वाटर प्रोजेक्ट के साइट पर हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पाइपलाइन को तीन मीटर गहराई में डाला जा रहा था
दरअसल, नूराबाद थाना क्षेत्र के करुआ-जडेरुआ के बीच पाइपलाइन डालने का काम हो रहा है। पाइपलाइन को तीन मीटर (लगभग 10 फीट) गहराई में डाला जा रहा है। इस दौरान अचानक से मिट्टी धंसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
बारिश की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार 3 दिनों से हो रही बारिश के बाद भी लाइन डालने के लिए लगातार खुदाई की जा रही थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। मामले में वाटर प्रोजेक्ट में काम कर रही निजी कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायल एक अन्य मजदूर को ग्वालियर रेफर किया गया है।
शनिवार दोपहर 12:30 बजे हुआ हादसा
इधर, हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के आस पास हादसा हुआ। जिसकी चपेट में आने की वजह से आगरा के रहने वाले 40 साल के कल्लू सिंह की मौत हो गई। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।