रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 9वां दिन है। इस दौरान प्रश्नकाल से बजट सत्र के कार्यवाही की शुरुआत होगी। डिप्टी CM विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल प्रश्नों का जवाब देंगे। डिप्टी CM अरुण साव वित्तीय 2025-26 की अनुदान मांगों को सदन पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही मंत्री केदार कश्यप अपनी अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे।
अशासकीय संकल्प पर बनेगी नीति :
जानकारी के मुताबिक आज अनुदान मांगों पर वित्तीय वर्ष 2025-26 की चर्चा की जाएगी। वहीं विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा दो महत्वपूर्ण अशासकीय संकल्प प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें से सबसे पहला संकल्प कार चालकों के लिए सीट बेल्ट, मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने से जुड़ा है। वहीं उनका दूसरा संकल्प प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष नीति बनाने के सन्दर्भ में पेश की जाएगी।
ध्यानाकर्षणलगाए गए इतने प्रस्ताव :
बजट सत्र के नवें दिन की कार्यवाही 11 बजे सदन में शुरू की जाएगी। इस बीच मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और डिप्टी सीएम शर्मा पत्रों को पटल पर रखेंगे। वहीं विधानसभा में आज लगभग 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पत्रों को पटल पर रखेंगे। आज विधानसभा में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिन पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।
अनुदान मांगों पर होगा विचार-विमर्श :
सदन में आज सत्र में तीन अशासकीय संकल्प लाया जाएगा। जिसमें से दो संकल्प विधायक रिकेश सेन और अजय चंद्राकर प्रस्तुत करेंगे, बता दें ये संकल्प आज सदन में चर्चा का बड़ा विषय बन सकता है। और उपमुख्यमंत्री साव अपने विभागों से जुड़े अनुदान मांगों के सन्दर्भ में भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही र खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर भी विचार-विमर्श किए जाएंगे।