कवर्धा। Notice : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिले के संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव लोकसभा के मतदान के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि इस प्रशिक्षण में 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे जिन्हें प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण और जिला पंचायत सीईओ कबीरधाम द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया है ।
Notice : इसमें प्रधानपाठक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड -02 , सहायक ग्रेड -03 सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य कार्यालयीन स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है । जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वामी करपात्री उमावि कवर्धा में दो पालियों में मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें अलग अलग श्रेणी के 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे जिनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।