US-Israel Iran War Plan: ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव अब सिर्फ कूटनीतिक या सैन्य दबाव तक सीमित नहीं रह गया है। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका और इजरायल की रणनीति का असली मकसद ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई को सत्ता से बेदखल करना है, न कि केवल न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करना। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अगर अमेरिका ईरान पर सैन्य कार्रवाई करता है तो यह हमला सिर्फ परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करने के लिए नहीं होगा, बल्कि इस्लामिक रिपब्लिक की पूरी राजनीतिक संरचना को हिलाने की कोशिश होगी।
खामेनेई सरकार को अस्थिर करने की तैयारी?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और इजरायल की योजना ईरान में पहले से मौजूद जनाक्रोश और विरोध प्रदर्शनों को फिर से हवा देने की हो सकती है। हाल के वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी और दमनकारी नीतियों के चलते ईरान में कई बार बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं, जिनमें हजारों नागरिकों की मौत के आरोप भी लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इन हालातों में बाहरी सैन्य दबाव बढ़ता है, तो यह खामेनेई की सत्ता के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
USS Abraham Lincoln की तैनाती से बढ़ा तनाव:
अमेरिकी नौसेना के USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की मिडिल ईस्ट में तैनाती की घोषणा के बाद तेहरान हाई अलर्ट पर है। इसके अलावा गाइडेड मिसाइलों से लैस कई अमेरिकी विध्वंसक पोत भी ईरान की मारक दूरी के भीतर बताए जा रहे हैं। गार्जियन के मुताबिक, भले ही ये युद्धपोत अभी अंतिम तैनाती स्थिति में न पहुंचे हों, लेकिन उनकी मौजूदगी ने ईरान में हमले की आशंका को और गहरा दिया है।
आर्थिक संकट ने तोड़ी ईरान की कमर:
सैन्य दबाव के साथ-साथ ईरान भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई दर: करीब 60%, करेंसी: रिकॉर्ड गिरावट, शेयर बाजार: इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट इन हालातों ने आम जनता की जिंदगी को बेहद मुश्किल बना दिया है, जिससे आंतरिक असंतोष और विरोध की आग और तेज हो सकती है।
कूटनीति के रास्ते बंद?
फिलहाल किसी भी तरह के कूटनीतिक समाधान के संकेत नहीं मिल रहे हैं। अमेरिका और इजरायल की आक्रामक सैन्य तैयारियों के बीच ईरान के लिए आने वाले दिन राजनीतिक और सामरिक रूप से निर्णायक माने जा रहे हैं। अगर हालात बिगड़ते हैं, तो यह टकराव सिर्फ मिडिल ईस्ट ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है।