पचमढ़ी । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागद्वारी मेले का आयोजन पचमढ़ी में किया जाएगा। इस वर्ष मेले का आयोजन 01 अगस्त से 10 अगस्त तक किया जाएगा। मेले के दौरान नागमंदिर स्थित नागमूर्ती की दानपेटी के समक्ष मेले के प्रथम पांच दिवस एवं अंतिम पांच दिवस के लिए तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी तीन पालियों में अपनी अपनी पालियों के निर्धारित समय अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी (राज.) पिपरिया एवं सचिव महादेव मेला समिती पचमढ़ी ने बताया है कि 01 अगस्त से 05 अगस्त की अवधि के लिए प्रतिदिन सहायक शिक्षक सी.एम. राइस स्कूल केम्पस 2 पचमढ़ी राजेश सूर्यवंशी प्रात: 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक नागमंदिर स्थित नागमूर्ती की दानपेटी के समक्ष उपस्थित रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसी प्रकार दोप 01 बजे से सायं 07 बजे तक प्र0 शिक्षक आश्रम मा0 शाला पचमढ़ी राकेश काकोडिया तथा सायं 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक ड्यूटी आदेशानुसार कार्य संपादित करेंगे।
06 अगस्त से 10 अगस्त की अवधि के लिए प्रात: 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक सहायक शिक्षक सी.एम. राइस स्कूल पचमढ़ी किशन उइके, दोपहर 01 बजे से सायं 07 बजे तक प्रा0 शिक्षक प्रा0 शाला बरीआम कृपाल सिंह तथा सायं 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक प्रा0 शिक्षक प्रा0 शाला पगारा राम वंशकार की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त मा0 शिक्षक आश्रम मा0 शाला पचमढ़ी दिनेश चौधरी एवं मा0 शिक्षक शा0पी0टी0एस माध्य0 शाला पचमढ़ी संतोष शुक्ला की ड्यूटी रिजर्व कर्मचारी के रूप में लगाई गई है। उक्त ड्यूटीरथ कर्मचारी जब तक अगली पारी का कर्मचारी उपस्थित न हो जाये अपना कार्यस्थल नहीं छोड़ेंगे।