भोपाल। यूट्यूब एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। लोगों का मनोरंजन करने वाला ये प्लेटफार्म पैसे और फेम कमाने का बहुत ही आसान जरिया है। फिलहाल इससे जुडी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इन दिनों एक नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मिस्टर बीस्ट नामक एक यूट्यूब चैनल सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल इस चैनल ने सब्सक्राइबर्स के मामले में भारत के लोकप्रिय म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को पछाड़ दिया है। 'मिस्टर बीस्ट' टी-सीरीज का रिकॉर्ड तोड़कर 26.80 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया का सबसे पसंदीदा यूट्यूब चैनल बन गया है।
आपको बता दें कि मिस्टर बीस्ट एक यूट्यूब चैनल है। इसे चलाने वाला सिर्फ एक 26 साल का लड़का है जिसका नाम जिम्मी डोनाल्डसन है। यूट्यूब पर नंबर 1 बनने के बाद डोनाल्डसन बेहद खुश है। अपने एक्स एकाउंट से उन्होंने खुद इस गुड़ न्यूज को शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में टी-सीरीज और मिस्टर बीस्ट दोनों के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को कंपेयर किया है जिसमें आप देख सकते है कि मिस्टर बीस्ट के फॉलोअर्स टी-सीरीज के मुकाबले अब ज्यादा हो चुके हैं। एक्स पर डोनाल्डसन ने लिखा है कि, ''6 सालों के बाद आखिरकार हमने प्यूडीपाई का बदला ले लिया है।'