उज्जैन : देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां क्रिकेटर बच्चो के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे क्रिकेटर बिना सुरक्षा और प्रोटोकाल के बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहे है। जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे है। यह वीडियो उज्जैन का बताया जा रहा है।
दोस्त से मिलने पहुंचे थे कपिल देव
जानकारी के मुताबिक कपिल देव मंगलवार को मोहनलाल सोनी और सरला सोनी के निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने भी उनसे मुलाकात की। कपिल देव की इच्छा महाकाल मंदिर में दर्शन करने की भी थी, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण वे दर्शन नहीं कर सके।
बच्चों के साथ खिचवाई फोटो
मोहनलाल ने बताया कपिल उनके पारिवारिक मित्र हैं। इसके अलावा उन्हें उज्जैन से भी खास लगाव है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से कहा कि उज्जैन में इतनी शांति है कि मन करता है कि यहीं बस जाऊं। कपिल देव ने फ्रीगंज की गली में छोटे-छोटे बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेल जमकर चौके-छक्के लगाए और बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई।