8 दिन से लापता बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
राजधानी की पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लिफ्ट के डक्ट में गिरे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीतम गिरी के रूप में हुई है, जो अपने बेटे के साथ अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते थे।
जानकारी के अनुसार प्रीतम गिरी 10 जनवरी से लापता थे। परिजनों की शिकायत पर मिसरोद थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। आठ दिन बाद जब अपार्टमेंट की लिफ्ट से तेज बदबू आने लगी, तब टेक्नीशियन को बुलाकर जांच कराई गई। लिफ्ट डक्ट खोलने पर बुजुर्ग का शव अंदर मिला। बताया जा रहा है कि लिफ्ट के बार-बार ऊपर-नीचे होने से उनका शरीर बुरी तरह कुचल गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बुजुर्ग लिफ्ट डक्ट में कैसे गिरे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के कानपुर और फिर नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 1:05 बजे भोपाल से कानपुर के लिए रवाना होंगे और 2:40 बजे चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री श्री गंगा वैली, बिठूर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम को वे कानपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां भी उनके स्थानीय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
बाल हृदय रोगियों के लिए विशेष कक्ष का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर बाल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए बनाए गए विशेष कक्ष का लोकार्पण किया। गोपाल भार्गव के सरकारी आवास में बीमार बच्चों के लिए प्ले स्कूल की तरह तैयार गेस्ट रूम बनाया गया है। इसके अलावा मरीजों के लिए 50 बिस्तरों वाले तीन हॉल का नवीनीकरण कराया गया है। यहां भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में साफ नजर आने लगा है। प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। शहडोल में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि उमरिया प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। राजधानी भोपाल बड़े शहरों में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर, भिंड और दतिया में घना कोहरा छाया रहा, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार 22–23 जनवरी के बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
आम जनता के लिए खुलेगा लोकभवन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकभवन को आम नागरिकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के निर्देश पर 25 से 27 जनवरी तक निर्धारित समय पर लोग लोकभवन का भ्रमण कर सकेंगे।भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य आमजन को लोकतांत्रिक संस्थाओं से जोड़ना और गणतंत्र दिवस के महत्व को और सशक्त बनाना है।