रायपुर। CG LOKSABHA ELECTION : लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियाँ बढ़ चुकी है । विपक्षी नेताओं पर वार पलटवार का दौर भी चालू हो गया है । ईसी बीच रायपुर सांसद सुनील सोनी ने पारा और बढ़ा दिया है। सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ में फर्जी मतदाताओं के मामले में शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे । जहां उन्होंने कवर्धा क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं पर संज्ञान लेने और तुरंत फर्जी मतदाताओं के नाम काटने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग की।
CG LOKSABHA ELECTION : कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर सांसद सुनील सोनी ने पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उन पर कार्रवाई करने की मांग की है जिस पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है । लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों मुख्य पार्टियां अपनी शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं।