मंडीदीप। रविवार को नगर के हायर सेकेडरी व हाई स्कूलों के प्राचार्यों की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सत्र का आरंभ प्रवेशोत्सव के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का ब्रिज कोर्स संचालित करें एवं बेस लाइन टेस्ट लेकर उनको शैक्षणिक स्तर के अनुरूप वर्गीकृत कर अध्यापन किया जाएं।
प्रत्येक बच्चे का प्रवेश सुनिश्चित किए जाने एवं ड्रापरेट शून्य करने के लिए शासकीय हायर सेकंडरी व हाई स्कूलों के केचमेंट एरिया के माध्यमिक विद्यालयों से 8वीं उत्तीर्ण बच्चे का स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाए एवं अन्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए जाने वाले बच्चों का रिकॉर्ड रखने के निर्दश भी दिए गए।
अगली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
बैठक में बताया गया कि ब्रिज कोर्स का संचालन 1 से 30 अप्रैल तक एवं 18 जून से 31 जुलाई तक किया जाना है। सत्र भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा शैक्षणिक कैलेन्डर जारी किया गया है। इसके अलावा कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 1 अप्रैल से नया स्कूली शिक्षा सत्र 2024-25 शुरू होगा। इसके तहत कक्षा 1 से 7वीं और 9वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 5वीं व 8वीं के रिजल्ट अप्रैल में घोषित होंगे, विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।