मंडीदीप। औद्योगिक नगर मेें सोमवार सेे प्रारंभ होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। पहले दिन 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर हुआ। बड़ी संख्या में छात्र निर्धारित समय से पूर्व भी पहुंचे। कुछ छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर जहां उत्साह देखा गया, वहीं डर भी देखा गया।
ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण चौहान ने बताया कि हाईस्कूल परिक्षा के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन ब्लाॅक में 10वीं की परीक्षा के लिए कुल विद्यार्थी 3635 थे, जिनमें से 3572 विद्याथी उपस्थित रहे और 63 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी अपने पालकों के साथ पहुंचे और केंद्रों के बाहर बोर्ड पर लगे रोल नंबर से मिलान कर प्रवेश किया। परीक्षा को लेकर इस बार काफी सख्ती की जा रही है। केंद्रों में प्रवेश होने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। कक्षा के बाहर जूते और मोजे उतरवाए गए, साथ ही घड़ी, बैग, सहित अन्य सामान बाहर जमा कराए थे।
अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा केंद्रों का कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देेशन पर अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। शासकीय कन्या हायर सेेकंडरी स्कूल, शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने केंद्राध्यक्ष से परीक्षार्थियों की संख्या सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर औबेदुल्लागंज एसडीओपी विकास पांडेय, नायब तहसीलदार निलेश सरवटे, थाना प्रभारी सुरेश मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दिव्यांग छात्राएं पहुंची एग्जाम देने
नगर के हाई स्कूल में एग्जाम देने पहुंची नंदिनी मेहता ने इस बात को साबित करके दिखा दिया कि कुदरत से भी हम लड़ सकते हैं और दिव्यांग बच्ची के साथ-साथ उसकी सखी एग्जाम देने पहुंची। नंदिनी ने बताया कि मन की आंखों से दुनिया बहुत अच्छी दिखती है। वह अध्यापक बनकर समाज में शिक्षा की अलख जगाना चाहती है, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।