morning breaking: आज सीएम साय पंडरिया के दौरे पर रहेंगे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ के मैनपाट में BJP नेताओं की क्लास लगेगी.
पंडरिया विधानसभा को मिलेगी करोड़ों की सौगात:
आज सीएम साय पंडरिया के दौरे पर रहेंगे, इस बीच वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसके लिए वह दोपहर 12:00 बजे रायपुर हेलीपैड से पंडरिया के लिए रवाना होंगे, और दोपहर 12:40 को सीएम पंडरिया पहुंचेंगे. जहां पर12:45 बजे के करीब अयोजित किए गए विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी आज कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्तियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. साथ ही विधायक भावना बोहरा द्वारा संचालित कालेज-छात्राओं के लिए 5 निशुल्क बसों का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि सीएम इस दौरान पंडरिया विधानसभा को करोड़ों रूपए की सौगात देंगे, और भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा:
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल यानी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे. इस बीच वह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. और इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं.
BJP नेताओं की लगेगी क्लास:
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में BJP नेताओं की क्लास लगेगी. BJP का ये प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक होगा. जहां पर भाजपा के महापौर से लेकर जिला पंचायत भी ट्रेनिंग लेंगे. तीन दिन के शिविर में 12 सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके उद्घाटन सत्र में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. वहीं दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ट्रेनिंग देंगे. इसके अलावा समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. और उनके केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी शिविर में शामिल होंगे. जहां पर मंत्री, सांसद, विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.