Raipur: सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नरों के लिए तबादला जारी किया गया है. यह ट्रांसफर करीब 100 से अधिक अधिकारीयों का किया गया है. कमिश्नर अतुल गुप्ता का तबादला कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर में हुआ है। वहीँ कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर अजय का तबादला कमिश्नर ऑडिट (भुवनेश्वर) किया गया है। वहीं नए कमिश्नर की जिम्मेदारी मोहम्मद अबू शमा को दी गई है. वे इससे पहले APPEALS (RAIPUR GST & CX) के पद पर पदस्थ थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
read more : GO FIRST की सभी फ्लाइट्स इस तारीख तक हुई रद्द, बताया यह वजह