MP News : मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद मोहन यादव सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के लिए सरकार मुआवजा देगी और इसके लिए तुरंत सर्वे कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मिलेगा 32 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर
राजस्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी कलेक्टरों और तहसीलदारों को मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने को कहा गया है। जिन क्षेत्रों में फसलों को 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है, वहां किसानों को 32 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत राशि दी जाएगी। वहीं जिन किसानों की फसल आंशिक रूप से खराब हुई है, उन्हें नुकसान के अनुपात में मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टरों को दिए निर्देश
करण सिंह वर्मा ने बताया कि सर्वे के बाद कलेक्टरों को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बिना देरी के किसानों को राहत राशि जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आते ही मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
किसानों के साथ सरकार
राजस्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार का उद्देश्य है कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को समय पर सहायता मिले और उनकी आर्थिक क्षति की भरपाई हो सके।