Mission Shakti yojana: भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को संरक्षण सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए अम्ब्रेला योजना के तहत एक मिशन शक्ति की शुरूआत की गई है. इस मिशन शक्ति के अंतर्गत इसके दिशा -निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब के लिए जिले में 8 स्वीकृत संविदा पदों की भर्ती करने हेतु ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक है. कार्यालय का समय 5: 30 बजे तक जिला कार्यक्रम के अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर-चांपा से आवेदन आमंत्रित किया गया है.
संविदा पदों की भर्ती के लिए विवरण एवं निर्धारित योग्यता :
Mission Shakti yojana : संविदा पदों की भर्ती के लिए कुल 8 निर्धारित किए गए हैं जिनमें से जिला मिशन समन्वयक के लिए स्नातक की डिग्री जैसे बी.ए., B.A. से B.H.M.S. etc. तक की निर्धारित योग्यता होनी जरुरी है। जिसका वेतन 31450 रु. तक बताया जा रहा है. वहीं जेन्डर विशेषज्ञ के लिए 2 पद साथ ही सामाजिक कार्य और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक तक की डिग्री वेतन 25780 रु.है. 3. वित्तिय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ 2 पद योग्यता अर्थशास्त्र/बैंकिंग/अन्य समान कार्य में स्नातक डिग्री., 4.कार्यालय सहायक 1पदयोग्यता लेखा/अन्य क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित वेतन 18420 रु.,5.डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 पद योग्यता स्नातक उपाधि के साथ कम्पयूटर कार्य/आई.टी.अन्य क्षेत्रों वेतन 14200 रु.| 6. मल्टी टास्क स्टाफ 1 पद योग्यता किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं या निजी क्षेत्र मे कम से कम 02 वर्षो का भृत्य/साफ-सफाई आदि के कार्य का अनुभव, वेतन 11720 रु. है.