मुंबई। मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। आमिर खान और रणवीर सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है। इस आर्टिस्ट ने ब बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट का काम किया है। जिसमें से प्रमुख रूप ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘संजू’ रंग दे बसंती’, ’83’ 3 इडियट्स, उरी और ओमकारा सहित कई फिल्मों के लिए काम किया है।
इस हॉस्पिटल में थे भर्ती:
उन्होंने एक्टर्स को गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिया है। उनके इस काम के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से विक्रम ब्लड प्रेशर की समस्याओं के चलते हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहां पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है।
बॉलीवुड एक्टर ने किया शोक व्यक्त :
वहीं उनके निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान सहित कई एक्टर्स ने विक्रम की मौत पर अपन शोक प्रकट करते हुए ट्विट किया है। आमिर में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर लिखा कि 'बहुत दुख के साथ हम एक महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को आज अलविदा कह रहे हैं'। मैंने उनके साथ पीके, रंग दे बसंती और दंगल जैसी फिल्मों में काम किया है। ये मेरा मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य है मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। वह क्राफ्ट के सच्चे उस्ताद थे। उन्होंने कभी ना भूलने वाले किरदारों में कई एक्टर्स को ट्रांसफॉर्म किया है। इसके साथ ही रणवीर सिंह ने भी विक्रम की फोटो शेयर कर लिखा कि 'दादा इसी के साथ रणवीर ने इनफिनिटी इमोजी और हार्ट ब्रेक बनाया है।
हम मिस करेंगे दादा: आमिर खान
मैंने उनके साथ पीके, रंग दे बसंती और दंगल जैसी फिल्मों में काम किया है। ये मेरा मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य है मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। वह क्राफ्ट के सच्चे उस्ताद थे। उन्होंने कभी ना भूलने वाले किरदारों में कई एक्टर्स को ट्रांसफॉर्म किया, जो हमेशा के लिए स्क्रीन पर ज़िंदा रहेंगे। इसके आगे कहा, 'मेरे और पूरे आमिर खान प्रोडेक्शन की ओर से आपके परिवार के प्रति संवेदना, आपको हम मिस करेंगे दादा'।
DCMO एकनाथ शिंदे ने जताया दुःख:
इसके अलावा महाराष्ट्र के DCMO एकनाथ शिंदे ने भी अपने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- 'पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट और नेशनल अवॉर्ड विनर विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया है। जिससे हम सभी काफी दुखी हैं। उन्होंने स्क्रीन पर अपने मेकअप से किरदारों में जान डाल दी है'।
यहां हुआ अंतिम संस्कार:
विक्रम का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर शनिवार को शाम 4.30 बजे हुआ है। विक्रम ने अपने करियर की शुरू फिल्म सरदार से की है। उन्होंने दंगल, उरी, ओमकारा, पीके, कमीने, दिल्ली-6, 3 इडियट्स और इश्किया जैसी फिल्मों में काम किया है।