रायपुर। JEE Mains : JEE मेंस के प्रथम चरण का परिणाम 13 फरवरी को घोषित हो चुका है। परिणाम आते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में संचालित वायब्रेंट अकादमी के छात्र छात्रों ने इस बार भी टॉप किया है जिसमें अवनीश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ में टॉप करते हुए 99.959 प्रतिशत, वेदांत ओटवानी ने 99.537 प्रतिशत, एंजेल वाधवानी ने 98.285 प्रतिशत, कृष दुबे ने 96.0344 प्रतिशत, आदित्य साहू ने 96.939 प्रतिशत, राहुल सिंह ने 95.939 प्रतिशत, निखिल सोनी 95.814 प्रतिशत, सेला कार्तिकेय 95.044 प्रतिशत, आयुष बसक ने 94.72 प्रतिशत, हर्ष अग्रवाल 93.841 प्रतिशत, क्षितिज माहेश्वरी 93.741 प्रतिशत, भविष्य वर्मा 93.71 प्रतिशत और 20 अन्य छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये हैं। वायब्रेंट अकादमी के इस ऐतिहासिक परिणाम से ब्रांच हेड रौशन पाण्डेय ने सभी छात्र छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की हम जो मेहनत करते है वह छात्र छात्रों के अंकों से हमें पता चलता है की हमने कहा तक मेहनत की है। इसके साथ ही संस्था संचालक ने बच्चों के माता पिता को भी बधाई दिया।