इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो के संचालन के समय में बदलाव कर दिया गया है। जिसके चलते अब मेट्रो का संचालन दोपहर 1 बजे से नहीं बल्कि दोपहर 3 बजे होगा। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। नई समय-सारणी 11 जनवरी से लागू हो जाएगी। इतना ही नहीं मेट्रो ट्रेन का संचालन अब केवल एक फेरे में किया जायेगा। शेष समय में मेट्रो का उपयोग मालवीय नगर तक ट्रायल रन के लिए किया जाएगा।
दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगा गाड़ी का संचालन
बता दें कि पहले यह ट्रेन दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे चलती थी। लेकिन अब इसका संचालन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार, गांधी नगर से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक प्राथमिकता कॉरिडोर के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए संचालन समय में बदलाव किया गया है। पूरे 16 स्टेशनों वाले ट्रैक के निर्माण को पूरा करना इसका मुख्य लक्ष्य है। अभी तक मेट्रो का संचालन गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक हो रहा है। लेकिन अब 11 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार करना इसका मुख्य लक्ष्य है।
परिचालन का समय अब हुआ सिर्फ 25 मिनट
जानकारी के अनुसार, इंदौर मेट्रो को सवारी नहीं मिल रही हैं। इस वजह से मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लेते हुए समय में बदलाव कर दिया है। साथ ही फरवरी के अंत तक 11 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि 16 स्टेशनों वाले ट्रैक का निर्माण जल्द से जल्द हो सके। फ़िलहाल संशोधित व्यवस्था के अनुसार रविवार से मेट्रो का संचालन केवल एक फेरे में होगा। जिसके परिचालन का कुल समय अब मात्र 25 मिनट का होगा।