भारत और कनाडा के बीच इस वक़्त तनाव की स्तिथि बनी हुई है। कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया। इसके बाद इंडियन एंबेसी ने कनाडा के नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी।
भारत ने कहा कि खालिस्तान समर्थक कनाडा में खुलेआम भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं। ट्रूडो सरकार को लगातार इस बारे में जानकारी देने के बावजूद हालात नहीं सुधरे हैं।
दरअसल 2021 तक कनाडा का खुफिया विभाग खालिस्तानी गतिविधियों पर लगातार नजर रखता था। लेकिन जब सितंबर 2021 में ट्रूडो की पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो सरकार बनाने के लिए उन्हें जगमीत सिंह की नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन लेना पड़ा। आपको बता दें जगमीत सिंह को कनाडा में कट्टर खालिस्तानी नेता माना जाता है।