नौशाद अहमद//सूरजपुर: सूरजपुर हाथियों के द्वारा जिस तरह से किसानों के फसल को बर्बाद किया जा रहा है और किसान इसको लेकर परेशान और दुःखी है. inh 24x7 पर खबर दिखाने के बाद प्रेम नगर के विधायक भूलन सिंह मरावी ने किसानो की परेशानी को समझते हुए कहा की हमारी सरकार हाथी की समस्या को लेकर गंभीर है और जहां-जहां हाथियों के द्वारा किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
उसका मूल्यांकन कराया जाएगा उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा वही विधायक भूलन सिंह मारवी ने पहल करते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्र जहां पर लाइट नहीं है या लाइट चली जाती है ऐसे दूर दराज के गांव के लिए डेढ़ सौ टॉर्च की व्यवस्था कराई है.
जिससे हाथी को भागने और उससे बचने में मददग़ार होगा और बहुत जल्द वह गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों को टॉर्च का वितरण करेंगे विधायक की एक इस पहल से निश्चित है हाथी प्रवाहित क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिलेगी वहीं उनको अब फसल की सही मुआवजा मिल सकेगा.