ICC Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ICC महिला T20 रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। वह अपने करियर में पहली बार T20 इंटरनेशनल की नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं। विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले T20 मुकाबले में 1 विकेट लेने के बाद दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
सिर्फ 1 अंक से सदरलैंड को छोड़ा पीछे:
इस शानदार प्रदर्शन के चलते दीप्ति शर्मा को 5 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ और उनके कुल अंक 737 पहुंच गए। वहीं, अगस्त से शीर्ष स्थान पर काबिज एनाबेल सदरलैंड 736 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गईं।यह रैंकिंग दर्शाती है कि दीप्ति की निरंतरता और ऑलराउंड प्रदर्शन अब विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंच चुका है।
जेमिमा रोड्रिग्स को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा:
भारतीय टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के लिए भी यह हफ्ता यादगार रहा। उन्होंने बल्लेबाजों की ताजा T20 रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग लगाते हुए 9वां स्थान हासिल किया।श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम T20 में जेमिमा की 44 गेंदों में नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी ने भारत को जीत दिलाई थी। अब वह T20 टॉप-10 में स्मृति मंधाना (तीसरा), शेफाली वर्मा (दसवां) के साथ शामिल हो गई हैं।
स्मृति मंधाना को वनडे रैंकिंग में नुकसान:
हालांकि, भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए ICC की ताजा रैंकिंग पूरी तरह खुशखबरी नहीं रही। उन्हें वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान स्वीकार करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने उन्हें पछाड़ते हुए फिर से नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया।
लॉरा वोल्वार्ड्ट का धमाकेदार प्रदर्शन:
लॉरा वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में लगातार 2 शतक जड़कर ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। सीरीज़ में कुल रन 255, औसत 127.50 रहा वहीं दूसरा वनडेमें 124 रन, टीम स्कोर 375 तीसरा वनडे में 100 रन*, लक्ष्य का सफल पीछा उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ 3-0 से क्लीन स्वीप की और वोल्वार्ड्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।
भारतीय महिला क्रिकेट के लिए गर्व का पल:
दीप्ति शर्मा का नंबर-1 गेंदबाज बनना भारतीय महिला क्रिकेट के बढ़ते कद को दर्शाता है। साथ ही जेमिमा की छलांग और मंधाना की निरंतर मौजूदगी यह साबित करती है कि भारत की महिला टीम आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकती है।