DURG : Collector Pushpendra Kumar Meena ने निर्माणाधीन पुलगांव बायपास का निरीक्षण किया. pwd अधिकारियों की मौजूदगी में ही वहां के निर्माण कार्य की खामियां निकालकर, सहीं मॉनिटरिंग न करने को लेकर लगाई फटकार. उन्होंने निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का आदेश देते हुए तकनिकी परिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: आलिया रणवीर के घर आई नन्ही परी, कपूर परिवार मना रहा जश्न
कलेक्टर मीणा शनिवार शाम पुलगांव चौंक पहुंचे. जहां pwd अधिकारियों और ठेकेदार की मौजूदगी में उन्होंने निर्माणाधीन पुलिया और सड़क की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जेल गिरोह से लेकर लोक निर्माण संभाग दुर्ग की अंतिम सीमा, अंडा तक सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया. धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. उन्होंने EE को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. ठेकेदार से डेड लाइन की मांग की और अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा. साथ ही यह भी कहा की वे इस स्थान पर अचानक निरीक्षण के लिए आ सकते है, इसलिए कार्य की प्रगति बाधित नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज , गोपालगंज सीट पर कांटे का मुकाबला
पुलगांव बायपास वाली पुलिया के तकनीकी जांच के लिए दिए निर्देश :
कलेक्टर ने पुलगांव बायपास वाले पुलिया का निरीक्षण करते हुए, वहां की ट्रैफिक और पुलिया के भार वाहन क्षमता के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों से पुलिया की मजबूती और तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए.