Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर कुछ उपाय करने से आपकी जन्म जन्मांतर की गरीबी भी मिट सकती है। आपको किसी भी प्रकार का ग्रह दोष लगा हो अथवा किसी भी प्रकार का भयंकर श्राप लगा हो, भयंकर पाप लगा हो, आपके सभी तरह के पाप मिट जाएंगे। बस आपको हनुमान जयंती के दिन सच्चे मन से ये उपाय कर लेना है।
अगर आपको शत्रु परेशान कर रहे हैं, अथवा आप गरीबी से दुखी हैं, तो आप हनुमान जी के कुछ उपाय हनुमान जयंती के दिन जरुर करें। आपकी गरीबी रुपी शत्रु सदा-सदा के लिए मिट जाएगी। अगर आपकी दबी हुई इच्छाएं हैं तो आपकी दबी हुई इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
पान के पत्तों का उपाय
हनुमान जयंती के दिन आपको 11 साफ और स्वच्छ पान के पत्ते लेने हैं। तथा पान के पत्तों में से डंठल आपको तोड़ लेना है। अब इन पान के पत्तों पर लाल चंदन से श्रीराम लिखना है। इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा पर इन पान के पत्तों को चढ़ा देना है। अगर आप धन की कामना से ये उपाय करेंगे तो आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन जाएंगे। वहीं अगर आप स्त्री की कामना से ये उपाय करेंगे तो आपको शादी के प्रस्ताव अचानक से प्राप्त होंगे। नौकरी-बिजनेस आदि जिस भी कामना से आप इस उपाय को करेंगे आपकी वहीं मनोकामना पूरी हो जाएगी। क्योंकि यह उपाय अचूक है इसका प्रभाव कभी भी विफल नहीं जाता है। इसीलिए हनुमान जयंती के दिन पूरे मन से आपको ये उपाय करना है।
शत्रु नाश करने का उपाय
चाहें कैसा भी शत्रु क्यों ना हो, चाहें इंद्र के समान भयंकर शत्रु हो अथवा कोई तांत्रिक शत्रु हो, अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन गदा और खड़ाऊं लेकर के हनुमान जी महाराज को भेंट कर देनी चाहिए और हनुमान जी से प्रार्थना करनी चाहिए कि, हे हनुमान जी महाराज आप हमारे ज्ञात और अज्ञात शत्रुओं का नाश करें। ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश हो जाएगा और आप खुद देखेंगे कि, आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन और ऐसा माहौल आएगा कि, आपके शत्रु ही नहीं होंगे।
इच्छापूर्ति का उपाय
किसी भी प्रकार की इच्छापूर्ति के लिए आप हनुमान जी महाराज के मंदिर के सामने जो बंदर रहते हैं, उनको चने और गुड़ हनुमान जयंती के दिन जरुर खिलाएं। कुछ ही दिनों के भीतर आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी और आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)