पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में विधायकों और मंत्रियों के वेतन में 40,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस बढ़ोतरी के बाद अब विधायकों को हर महीने 1,21,000 रुपये और मंत्रियों को 1,50,000 रुपये मिलेंगे।
विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। विपक्षी दल भाजपा के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे।
विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह फैसला इस बात के मद्देनजर लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में विधायकों की सैलरी दूसरे राज्यों के विधायकों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी काफी समय से विधायकों की सैलरी नहीं बढ़ाई है।
ममता बनर्जी बोलीं- और बढ़ाऊंगी
ममता बनर्जी ने कहा कि भविष्य में भी विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होने पर विधायकों और मंत्रियों के वेतन में और भी बढ़ोतरी की जाएगी।
विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। भाजपा ने कहा है कि यह फैसला महंगाई के दौर में जनता के साथ धोखा है। भाजपा ने कहा कि राज्य सरकार को पहले जनता की समस्याओं को दूर करना चाहिए, उसके बाद विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी करनी चाहिए।