उज्जैन : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जगहों के डैम के गेट खोल दिए गए है। इसी कड़ी में बीती रात भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने उज्जैन के गंभीर डैम के गेट को खोल दिए है। बता दें कि गंभीर डेम का लेवल 2200 एमसीएफटी से ज्यादा होने पर डेम के 3 नंबर गेट को 25 सेंटीमीटर खोला गया है। तो वही इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
गंभीर डैम उज्जैन की प्यास को बुझाता है
देर रात इंदौर के यशवंत सागर डेम से पानी छोड़े जाने के कारण गंभीर डेम का लेवल 2200 एमसीएफटी से ज्यादा हो गया था। जिसके चलते गंभीर डैम के 3 नंबर गेट को खोला गया। बता दें कि गंभीर डैम जो की उज्जैन की प्यास को बुझाता है। इंदौर के यशवंत सागर डेम का एक गेट खोलने के बाद गंभीर डेम में पानी की आवक बढ़ गई। जिससे उमीद है की डेम अपनी क्षमता अनुसार जल्द भरा जाएगा।